Skip to main content

Posts

Showing posts from May 29, 2018

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज कैसे करें|

नमस्कार दोस्तों कैसे हो उम्मीद है अच्छे ही होंगे| दोस्तों मेरा नाम है राहुल प्रजापत और मेरे इस आर्टिकल मैं तहदिल से आपका स्वागत है। दोस्तों आज के आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में किसी के भी नंबर बिना सेव किए ही आप उसे WhatsApp पर मैसेज कर सकेंगे। दोस्तों हमें इस फीचर की तक जरूरत पड़ती है जब हमें किसी को टेंप्रेरी कोई फोटो या डॉक्यूमेंट सेंड करना हो या किसी के नंबर आपको सेव नहीं करने और उसे कोई पर्सनल मैसेज करना हो इसके लिए यह फीचर आपको बहुत मायने रखता है। मैं आपको डायरेक्ट मैसेज करने के लिए 2 फीचर बताऊंगा। एक रहेगा बिना एप से और दूसरा ऐप के जरिए आप कर पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं पहला ट्रिक - आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और URL में टाइप करना है https://wa.me/919977665544 दोस्तों जहां पर मैंने मोबाइल नंबर लिखिए वहां पर आपको उसके नंबर लिखना है जिसे आप को मैसेज करना है और याद रहे आपको फर्स्ट में कंट्री कोड भी डालना है और इंटर प्रेस कर देना है। अब ब्राउज़र में नई विंडो खुलेगी जिसमें मैसेज का ऑप्शन दिखा